भजन: जय माँ महागौरी - Jai Maa Mahagauri
नवरात्रि में विशेष है महागौरी का ध्यान।
शिव की शक्ति देती हो अष्टमी को वरदान॥
मन अपना एकाग्र कर नन्दीश्वर को पाया।
सुबह शाम के दूप से काली हो गई काया॥
गंगा जल की धार से शिव स्नान कराया।
देख पति के प्रेम को मन का कमल खिलाया॥
बैल सवारी जब करे शिवजी रहते साथ।
अर्धनारीश्वर रूप में आशीर्वाद का हाथ॥
सर्व कला सम्पूरण माँ साधना करो सफल।
भूलूं कभी ना आपको याद रखूं पल पल॥
नवरात्रों की माँ कृपा कर दो माँ ।
नवरात्रों की माँ कृपा कर दो माँ ॥
जय माँ महागौरी ।
जय जय महागौरी ॥
Comments
Post a Comment