श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग - Shree Nageshwar Jyotirling

गुजरात में द्वारका के पास नागेश्वर शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। मंदिर में ज्योतिर्लिंग को नागेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। मंदिर में स्थित ज्योतिर्लिंग को सभी प्रकार के जहरों से रक्षा करना माना जाता है। यह माना जाता है कि जो मंदिर में प्रार्थना करता है वह जहरीला मुक्त होता है। इस पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन की शास्त्रों में बड़ी महिमा बताई गई है। कहा गया है कि जो श्रद्धापूर्वक इसकी उत्पत्ति और माहात्म्य की कथा सुनेगा वह सारे पापों से छुटकारा पाकर समस्त सुखों का भोग करता हुआ अंत में भगवान् शिव के परम पवित्र दिव्य धाम को प्राप्त होगा। भगवान् शिव का यह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग गुजरात प्रांत में द्वारकापुरी से लगभग 17 मील की दूरी पर स्थित है। हर साल हजारों तीर्थयात्रियों द्वारा मंदिर का दौरा किया जाता है। यह मंदिर गुजरात में द्वारका और द्वारका द्वीप सूरत के तट पर स्थित है। किंवदंतियों के अनुसार, सुप्रिय नामक एक भक्त को एक नाव में दानूक नामक दानव ने हमला किया था। श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के बारे में - दिवंगत गुलशन कुमार द्वारा वर्तमान मंदिर का पुन...