भजन: मुझे माँ ने बुलाया है - Mujhe Maa Ne Bulaya Hai

भजन-मुझे-माँ-ने-बुलाया-है-mujhe-maa-ne-bulaya-hai-durgaa-maa-bhajan-in-hindi-english

मुझे माँ ने बुलाया है,
मस्त हवा का एक झोंका यह संदेसा लाया है ।

जगजननी माँ शेरों वाली, मेहरो वाली माँ मेरी ।
द्वार दया का खोल के बैठी, जग कल्याणी माँ मेरी ।
तन मन हर्षाया है,
मस्त हवा का एक झोंका यह संदेसा लाया है ॥

ऊँचे पर्वत पर मैया का है सुन्दर दरबार जहाँ ।
भक्त जानो की सब आशाएं होती हैं स्वीकार यहाँ ।
सब माँ की माया है,
मस्त हवा का एक झोंका यह संदेसा लाया है ॥

अपनी खुशिया अपने दुखड़े माँ से सांझे कर लूँगा ।
माँ के आशीर्वाद से अपनी खाली झोली भर लूँगा ।
यही मन में समाया है,
मस्त हवा का एक झोंका यह संदेसा लाया है ॥




Comments

Popular posts from this blog

भजन: आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं - Aarti Jagjanni Main Teri Gaaun

भजन: बजरंग बाला जपूँ थारी माला - Bajrang bala japu thari mala

श्री शिवाष्टक - Shri Shivashtak in Hindi

श्री शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम् - Shri Shiv Pratah Smaran Stotram in Hindi

श्री गीता सार - Shri Geeta Saar in Hindi