भजन: तेरे सदके तू भेज दे बुलावा - Tere Sadke Tu Bhej De Bulava

तेरे-सदके-तू-भेज-दे-बुलावा-tere-sadke-tu-bhej-de-bulava-durgaa-maa-bhajan-in-hindi-english

जय माता दी, जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी ।
तेरे सदके तू भेज दे बुलावा, दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये ।
मांगू और क्या मैं इस के इलावा, छोड़ के ना दर तेरा जाऊं शेरा वालिये ॥

धरती क्या आकाश है क्या सब तेरे इशारों से चलते हैं ।
चाँद सितारों के दीपक भी तेरे नूर से ही चलते हैं ।
हम बन्दों की हस्ती क्या है, तेरी दया पर ही पलते हैं ।
शेरां वाली, महरा वाली, ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥

रोता आये, हस्ता जाए, तेरे दर की रीत यही है ।
नित नित तेरे दर्शन करना, हम भक्तो की प्रीत यही है ।
जिस को चाहे उसको बुलाये, मैया तेरी रीत यही है ।
शेरां वाली, महरा वाली, ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥




Comments

Popular posts from this blog

भजन: आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं - Aarti Jagjanni Main Teri Gaaun

भजन: बजरंग बाला जपूँ थारी माला - Bajrang bala japu thari mala

श्री शिवाष्टक - Shri Shivashtak in Hindi

श्री शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम् - Shri Shiv Pratah Smaran Stotram in Hindi

श्री गीता सार - Shri Geeta Saar in Hindi