भजन: कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी - Kaise Kroon Teri Pooja Bhavani
कैसे करूँ तेरी पूजा ।
जल चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो मछली का जूठा भवानी ।
वो मछली का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी...
दूध चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो वछडे का जूठा भवानी ।
वो वछडे का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी...
फूल चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो भंवरे का जूठा भवानी ।
वो भंवरे का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी...
फल चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो पक्षी का जूठा भवानी ।
वो पक्षी का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी...
शहिद चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो मखीओं का जूठा भवानी ।
वो मखीओं का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी...
धूफ चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो अग्नि का जूठा भवानी ।
वो अग्नि का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी...
चंदन चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो सर्पों का जूठा भवानी ।
वो सर्पों का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा, भवानी...
मन चढ़ाऊँ वो नहीं शुद्ध माँ,
वो विषयों का जूठा भवानी ।
वो पापों का जूठा,
कैसे करूँ तेरी पूजा भवानी...
शत्र चढ़ाऊँ वो है शुद्ध माँ,
दर पे तेरे सर निभाऊं भवानी ।
ऐसे करूँ तेरी पूजा, ऐसे करूँ तेरी पूजा,
भवानी ऐसे करूँ तेरी पूजा...
स्वर: नरेन्द्र चंचल
Comments
Post a Comment