भजन: पहाड़ी वाली माता हमें तेरा ही सहारा - Pahadi Wali Mata Hame Tera Hi Sahara
तेरा ही सहारा हमें तेरा ही सहारा,
पहाड़ी वाली माता हमें तेरा ही सहारा ।
कौन जगत में ऐसा जिसे तूने ना उबारा,
ओ कुलदेवी धणियाणी हमें तेरा ही सहारा ।
फंस कर बीच भंवर में मैंने आप को पुकारा,
ओ नेकीपुर वाली हमें तेरा ही सहारा ।
हम सेवक हैं पहाड़ी माँ के , भाग्य है हमारा,
ओ जगदम्बे भवानी हमें तेरा ही सहारा ।
तेजस हर संकट में देती मईया ही सहारा,
पहाड़ी वाली मईया हमें तेरा ही सहारा ।
कौन जगत में ऐसा जिसे तूने ना उबारा,
हे कुलदेवी धणियाणी हमें तेरा ही सहारा ।
स्वर: सौरभ मधुकर
Comments
Post a Comment