भजन: मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे नंदलाल सांवरिया मेरे - Mera Koi Na Sahara Bin Tere Nandlaal Sanwariya Mere
नंदलाल सांवरिया मेरे ।।
युग युग में प्रभु तुम आए ।
भक्तों के कष्ट मिटाए ।।
कल्याग में भी पाओ हुन्न फेरे ।
नंदलाल सांवरिया मेरे ।।
किया कर्म ना नेक कमाई ।
किये जग में पाप घनेरे ।।
काटो जन्म जन्म के फेरे ।
नंदलाल सांवरिया मेरे ।।
मेरा जीवन हैं अभिमानी ।
प्रभु भक्ति तेरी ना जानी ।।
छाए पापों के घोर अँधेरे ।
नंदलाल सांवरिया मेरे ।।
मेरी नैया भंवर में डोले ।
कब आओगे नैया के खिवैया ।।
तुसी आवो सांझ सवेरे ।
नंदलाल सांवरिया मेरे ।।

Comments
Post a Comment