भजन: गौ सेवा में थोङा लगा ले प्राणी ध्यान रे - Gau Seva Mein Thoda Laga Le Pranee Dhyan Re

गौ-सेवा-में-थोङा-लगा-ले-प्राणी-ध्यान-रे-gau-seva-mein-thoda-laga-le-pranee-dhyan-re-Read-Listen-Download-Vedio-Gau-Mata-Bhajan-Lyrics-in-Hindi-English

गौ सेवा में थोङा, लगा ले प्राणी ध्यान रे ॥

झूठी जग की माया, प्रभु का ही सच्चा नाम है ।
गौ माता की सेवा ही, सबसे बढ़कर काम है ।
गौ माता की सेवा से, खुश होते भगवान रे ॥
गौ सेवा में थोङा, लगा ले प्राणी ध्यान रे...

मोटर बग्घी बंगला, न साथ तेरे जा पाएँगे ।
सखा भ्रात सुत नाती, इस धन को व्यर्थ गवाएंगे ।
इस दौलत को प्यारे, तूँ क्यों करता बेकार रे ॥
गौ सेवा में थोङा, लगा ले प्राणी ध्यान रे...

न साथ में कुछ तूँ लाया, न साथ में कुछ ले जायेगा ।
मुट्ठी बांधे आया है, और हाथ पसारे जायेगा ।
पूंछ पकङकर गौ की, कर वैतरणी पार रे ॥
गौ सेवा में थोङा, लगा ले प्राणी ध्यान रे...

जनम मनुष्य का पाया, नेक काम कोई तूं कर ले ।
कहता है ये गौ प्रेमी, तू नेह गऊ से कर ले ।
गौ माता की सेवा से, भरते हैं भण्डार रे ॥

गौ सेवा में थोङा, लगा ले प्राणी ध्यान रे...


।। जय गौ माता ।।



Comments

Popular posts from this blog

भजन: आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं - Aarti Jagjanni Main Teri Gaaun

श्री शिवाष्टक - Shri Shivashtak in Hindi

भजन: बजरंग बाला जपूँ थारी माला - Bajrang bala japu thari mala

श्री शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम् - Shri Shiv Pratah Smaran Stotram in Hindi

श्री गीता सार - Shri Geeta Saar in Hindi