भजन: तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले - Tumse Milne Ko Ai Murliwale
दिल के अरमान मचलने लगे हैं
जैसे जल के बिना तड़पे मछली,
हम भी वैसे तड़पने लगे हैं
बात कुछ तो है तुझमे बिहारी,
दिल ही बस में नहीं है हमारे ।
होश हमको नहीं है कन्हैया,
खोये खोये से रहने लगे हैं ।।
तुमको देखा नहीं हमने अब तक,
रिश्ता लगता है सदीओ पुराना ।
हाल ऐसा हुआ है कन्हैया,
लोग पागल सा कहने लगे हैं ।।
प्रेम तुमसे अगर जो किया है,
तो बताओ गलत क्या किया है ।
ताने सारे जगत के कन्हैया,
हम तो हस हस सहने लगे हैं ।।

Comments
Post a Comment