भजन: राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा - Radha Dundh Rahi Kisi Ne Mera Shyam Dekha
श्याम देखा घनश्याम देखा,
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ।
राधा तेरा श्याम हमने वंसीवट पे देखा,
बंसी बजाते हुए, राधा तेरा श्याम देखा ।
राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन में देखा,
रास रचाते हुए, राधा तेरा श्याम देखा ।
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा,
गइया चराते हुए, राधा तेरा श्याम देखा ।
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा,
मुरली बजाते हुए, राधा तेरा श्याम देखा ।
राधा तेरा श्याम हमने सर्वगत में देखा,
पर्वत उठाते हुए, राधा तेरा श्याम देखा ।

Comments
Post a Comment