भजन: पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के कृष्ण मुरारी - Patthar Ki Radha Pyari Patthar Ke Krishna Murari

पत्थर-की-राधा-प्यारी-पत्थर-के-कृष्ण-मुरारी-patthar-ki-radha-pyari-patthar-ke-krishna-murari-radha-krishna-bhajan-lyrics-audio-video-dharm-gyaan

पत्थर की राधा प्यारी, पत्थर के कृष्ण मुरारी,
पत्थर से पत्थर घिस के पैदा होती चिंगारी,
पत्थर की नार अहिल्या, पग से श्री राम ने तारी,
पत्थर के मठ में बैठी, मैया हमारी ।

चौदह बरस वनवास में भेजा, राम लखन सीता को,
पत्थर रख सीने दशरथ ने,
पुत्र जुदाई का भी पत्थर सहा देवकी माँ ने,
कैसी लीला रची कुदरत ने,
पत्थर धन्ने को मिला, जिसमे ठाकुर बसा,
पत्थर के जगह जगह पर भोले भंडारी ।

नल और नील जो लाए पत्थर, राम लिखा पत्थर पे,
पत्थर पानी बीच बहाए,
तैर गए पत्थर पानी में राम सेतु के आए,
मेरे राम बहुत हर्षाये,
पत्थर जग में महान, इसको पूजे जहान,
इसकी तो पूजा करती यह दुनिया सारी ।

ले हनुमान उड़े जब पत्थर संजीवनी ले आये,
सारे वीर पुरुष हर्षाये,
वो ही पत्तर बृज भूमि में गोवर्धन कहलाये,
जो है ऊँगली बीच उठाये,
मंदिरों में भी तो, यही पत्थर जुड़े,
पत्थर की नाव में देखो पत्तर पतवारी ।






Comments

Popular posts from this blog

भजन: आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं - Aarti Jagjanni Main Teri Gaaun

भजन: बजरंग बाला जपूँ थारी माला - Bajrang bala japu thari mala

श्री शिवाष्टक - Shri Shivashtak in Hindi

श्री शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम् - Shri Shiv Pratah Smaran Stotram in Hindi

श्री गीता सार - Shri Geeta Saar in Hindi