भजन: देखा करो ना सांवरे हमको यूँ प्यार से - Dekha Karo Na Sanware Humko Yu Pyar Se
हम तो हुए हैं बावरे, नज़रों की मार से
खंजर बनी है सांवरे बांकी अदा तेरी
जी भर के देखा तो बता कैसी खता मेरी
घायल सा कर दिया मुझे, इसके तो वार से
देखा करो ना सांवरे...
चित्तवन तुम्हारी क्या कहें, मस्ती बरस रही
पाने की इक झलक तेरी दुनिया तरस रही
देखा तो पल में हो गए, हम बेकरार से
देखा करो ना सांवरे...
घुंघराले केस यूँ लगे यूँ तितलियाँ उड़ें
मुस्काये जब तू सांवरा, तो बिजलियाँ गिरें
रौशन हमारे दिल हुए, तेरे दीदार से
देखा करो ना सांवरे...
दिल में हमारे प्यार का सैलाब फट पड़े
नज़रों की मार से तेरी बेताब हैं बड़े
जब जब तू देखा दासी को, खोया प्यार से
देखा करो ना सांवरे...
Comments
Post a Comment