भजन: हे शिवशंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता - Hey Shivshankar Hey Karunakar Hey Parmeshwar Parampita
हे शिवशंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता
हर हर भोले नमः शिवाय नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
हे शिव शम्भू संकटहर्ता विघ्नविनाशी मंगलकर्ता
जिस पर होवे कृपा तुम्हारी पल में विपदा दूर हो सारी
तुम सुखसागर हे जगदीश्वर
देवादिदेवा जय महादेवा सुर नर मुनि सब करते हैं सेवा
नमः शिवाय मंत्र पंचाक्षर जिसने जपा खुश हो गए उस पर
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर
बम बम भोले डमरू बोले तुमने द्वार दया के खोले
जो भी आया शरण तुम्हारी रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी
तुम त्रिशूलधर हे महाकालेश्वर
ब्रह्मा विष्णु ध्यान लगावे वेड पूर्ण शस्त्र यश गावे
गिरिजापति अनन्त अविनाशी आनंददाता विश्वप्रकाशी
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर
पूजन किये श्रीराम तुम्हारा लंका जीती रावण मारा
दीनानाथ प्रभु सुखदाता अवढरदानी भाग्यविधाता
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर

Comments
Post a Comment