भजन: आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में - Aa Jaao Bhole Baba Mere Makaan Me
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में ।
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में ॥
सुन डमरू की आवाज को गणपति जी आ गये ।
सुन रिद्धि भी आयी है मेरे मकान में ।
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में ॥
सुन डमरू की आवाज को विष्णु जी आ गए ।
सुन लक्ष्मी भी आयी है मेरे मकान में ।
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में ॥
सुन डमरू की आवाज को ब्रम्हा जी आ गए ।
सुन ब्रम्हाणी आयी है मेरे मकान में ।
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में ॥

Comments
Post a Comment