श्री सरस्वती माता जी की आरती - Shri Saraswati Mata Ji Ki Aarti in Hindi
।। श्री सरस्वती माता जी की आरती ।।
कज्जल पुरित लोचन भारे, स्तन युग शोभित मुक्त हारे ।
वीणा पुस्तक रंजित हस्ते, भगवती भारती देवी नमस्ते ॥
जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता ।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता ॥
जय सरस्वती माता...
चंद्रवदनि पदमासिनी, घुति मंगलकारी ।
सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥
जय सरस्वती माता...
बायें कर में वीणा, दायें कर में माला ।
शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला ॥
जय सरस्वती माता...
देवी शरण जो आयें, उनका उद्धार किया ।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥
जय सरस्वती माता...
विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो ।
मोह और अज्ञान तिमिर का, जग से नाश करो ॥
जय सरस्वती माता...
धूप दीप फल मेवा, माँ स्वीकार करो ।
ज्ञानचक्षु दे माता, भव से उद्धार करो ॥
जय सरस्वती माता...
माँ सरस्वती जी की आरती जो कोई नर गावे ।
हितकारी, सुखकारी ज्ञान भक्ति पावे ॥
जय सरस्वती माता...
Comments
Post a Comment