Posts

Showing posts with the label Hanuman Bhajan

भजन: जय हो माँ अंजनी का लाला - Jai ho maa anjani ka lala laal salasar wale ho bhakto ke rakhwale

Image
लाल देह लाली लसय, हर धर लाल लंगूर बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपिसुर जय हो माँ अंजनी का लाला, जय हो लाल लगोटे वाला प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल लाल सालासर वाले, हो भगतो के रखवाले बचपन से ही लाल रंग बजरंग, तुझे है भाया आसमान पर देखे सूरज, लाल लाल खाया लाल रंग है फल समझ के, तुम सूरज ही खा डाले प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल लाल मेंहदीपुर वाले, हो भगतो के रखवाले लाल लाल फल रावण की, बगिया का देख मुस्काये तहस नहस कर दिया बाग, अझय को मार गिराये और लाल लाल अग्नि से, लंका ही जला तुम डाले प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल तेरे है काम निराले, प्रभु सालापुर वाले लाल लाल सिंदूर सिया ने, तुमको तिलक लगाया सारा तन रंग लिया लाल, तुझको ईतना भाया लाल रंग को लेके उसदम, तन सारा ही रंग डाले प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल लाल बम्पापुर वाले, हो भगतो के रखवाले कर दे किरपा हनुमत बीरा, मै भी लाल हु तेरा तेरी भगती की लाली से, रंग जाये तन मन मेरा तेरी महिमा लख्खा गावै, श्री कांची धिवारी जावै प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झं...

भजन: ऐसे महाबली बली बजरंग को प्रणाम - Aise mahabali bali bajrang ko pranam

Image
लाल मुख विशाल लाल, लोचन है लाल लाल, लाल लाल मस्तक पे, तिलक लाल लाल है। हाथ में हैं सोटा, और कमर में लंगोटा लाल, लालो में लाल, मेरा अंजनी का लाल है॥ सिंदूरी बदन जिनका, जो जपते है राम नाम, ऐसे महाबली बली बली, बजरंग को प्रणाम। बल बुद्धि के हैं दाता, जो भक्तों में है महान, ऐसे महाबली... बली बजरंग को प्रणाम, बली बजरंग को प्रणाम, बली बजरंग बली बजरंग, बली बजरंग  को प्रणाम। ऐसे महाबली... पूछ लम्बी इनकी, अंग बलकारी है, लाल माँ अंजनी के, बाल ब्रम्हचारी है। श्री राम के चरणों में जिनका मन है सुबह शाम, ऐसे महाबली... संकट मोचन जो, संकट हरते हैं, महाबल के बल से, भूत प्रेत डरते हैं। वो कर दिखाया कोई भी जो कर सका न काम, ऐसे महाबली... मित्र जो अर्जुन के, और रघुनंदन के, लाये जब संजीवन, प्राण बचे लछमण के। ‘लक्खा’ जमाना ले रहा श्रद्धा से जिनका नाम, ऐसे महाबली... स्वर: लखबीर सिंह लक्खा Laal mukh vishal laal, lochan hai laal laal, laal laal mastak pe, tilak laal laal hai. hath mein hain sota, aur kamar mein langota laal, laalo...

भजन: बजरंगी की पूजा से सब काम होता है - Bajrangi ki pooja se sab kaam hota hai

Image
राम सिया राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम सिया राम जय बजरंगी की पूजा से सब काम होता है। हनुमान की पूजा से सब काम होता है। इनके दर्शन से ही बिगड़ा हर काम होता है.. बजरंगी की पूजा से... भजलो इन्हें मन से, गुणगान करो इनका । सिंदूर चढ़ाकरके, सम्मान करो इनका ॥ इनके दर आते दूर सभी अज्ञान होता है । इनके दर्शन से ही हर काम होता है.. बजरंगी की पूजा से... ये लाल रंग चाहे, लाली को अपनाये । अपनी कृपा हरदम, भक्तों पे बरसाये ॥ अरे! इनके ही दर पे भक्तों का मान होता है । इनके दर्शन से ही हर काम होता है.. हनुमान की पूजा से... जहाँ राम का साँ होती है, वही बजरंगी रहते है । श्री राम नाम का जाप, सदा बजरंगी जपते है ॥ श्री राम चरण में हरदम इनका ध्यान होता है । इनके दर्शन से ही हर काम होता है.. बजरंगी की पूजा से... राम सिया राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम सिया राम जय स्वर: लखबीर ...

भजन: बजरंग बाला जपूँ थारी माला - Bajrang bala japu thari mala

Image
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है... भारी है प्रभु भारी है, महिमा तेरी न्यारी है, बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है... लाल लंगोटो वालो तू, अंजनी माँ को लालो तू, राम नाम मतवालो तू, भगतां को रखवालो तू, सालासर तेरा भवन बना है, मेहंदीपुर तेरा भवन बना है, सुन ले पवन कुमार, भरोसो भारी है, बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है... शक्ति लक्ष्मण के लागि, पल माहि मूर्छा आगि, द्रोणगिरि पर्वत ल्यायो, सांचो है तू अनुरागी, घोल संजीवन लखन पिलाये - २, जागे वीर महान, भरोसो भारी है, बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है... तूने लंका जारी रे, मारे अत्याचारी रे, हुकुम के तावेदारी रे, बालजति ब्रम्हचारी रे, अहिरावण की भुजा उखाड़ी - २, ल्यायो तू भगवान्, भरोसो भारी है, बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है... बड़े बड़े कारज सारे, दुष्टों को दलने वाले, सच्ची भगति के बल से घट में राम दिखा डाले, चीर कलेजा तू दिखलाया - २, मगन भये भगवान्, भरोसो भारी है, बजरं...

भजन: मेरी सुनलो मारुति नंदन काटो मेरे दुख के बंधन - Meri sunlo maruti nandan kato mere dukh ke bandhan

Image
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन मुझ पर भी करुणा करना, मैं आया शरण तुम्हारी मैं जोड़े हाथ खड़ा हूँ, तेरे दर का बना भिखारी तुम सबसे बड़े भंडारी, मैं पानी तुम हो चंदन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन तेरा नाम बड़ा दुनिया में, सब तेरा ही गुण गाये,  इस जग के सब नर नारी, चरणों में शीश नवाए, कर भाव से पार मुझे भी, हे बाबा संकट मोचन,  हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन मैने तेरी आस लगाई, बाबा हनुमान गुसा जब भीड़ पड़ी भक्तो पे, तूने ही करी सहाइ वीरान करे है दुहाई, प्रभु दीजो मोहे दर्शन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे क...

भजन: माँ अंजनी के लाल थोडा ध्यान दीजिये - Maa anjani ke lal thora dhyan dijiye

Image
माँ अंजनी के लाल,थोडा ध्यान दीजिये, दे ध्यान दीनन दास का कल्याण कीजिये, रहते सदा आप राम नाम में मगन, कहते लगी है आपको श्री राम की लगन, हमको भी भाव भगती का ध्यान दीजिये, दे ध्यान दीनन दास... पार होगा वही जिसे पकड़ेंगे राम, जिसे छोड़ो गये पल भर में डूब जायेगा, परों मैं बांद घुंगरू, करतल हाथ ले, कीर्तन मैं आप नाचते भगतो को साथ ले, हम को एक बार अपने साथ लीजिये, दे ध्यान दीनन दास... सेवा करूँगा आप के गुणगान करूँगा, मैं आप के आराध्य भी ध्यान दूंगा, नंदू करो भजन हमे सुर ताल दीजिये, दे ध्यान दीनन दास... Maan anjanee ke laal,thoda dhyaan deejiye, de dhyaan deenan daas ka kalyaan keejiye, rahate sada aap raam naam mein magan, kahate lagee hai aapako shree raam kee lagan, hamako bhee bhaav bhagatee ka dhyaan deejiye, de dhyaan deenan daas... paar hoga vahee jise pakadenge raam, jise chhodo gaye pal bhar mein doob jaayega, paron main baand ghungaroo, karatal haath le, keertan main aap naachate bhagato ko saath le, ham ko e...

भजन: कभी फुर्सत हो तो बजरंगी निर्धन के घर भी आ जाना - Kabhi fursat ho to bajrangi nirdhan ke ghar bhi aa jana

Image
कभी फुर्सत हो तो बजरंगी, निर्धन के घर भी आ जाना । जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ।। ना चोला चढ़ा सका चाँदी का, ना चादर घर मेरे राम लिखी । ना पेडे बर्फी मेवा बाबा, बस श्रद्धा है नैन बिछाए खड़े ।। इस श्रद्धा की रख लो लाज प्रभु, इस विनती को ना ठुकरा जाना । जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ।। जिस घर के दिए मे तेल नहीं, वहां जोत जगाओं कैसे । मेरा खुद ही बिशोना डरती प्रभु, तेरी चोंकी लगाऊं मै कैसे ।। जहाँ मै बैठा वही बैठ प्रभु, बच्चों का दिल बहला जाना । जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ।। तू भाग्य बनाने वाला है, और मै तकदीर का मारा हूँ । हे दाता संभाल भिकारी को, आखिर तेरी आँख का तारा हूँ ।। मै दोषी तू निर्दोष प्रभु, मेरे दोषों को तूं भुला जाना । जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ।। स्वर: कुंवर दीपक kabhi fursat ho to bajarangi, nirdhan ke ghar bhi aa jana jo rukha sukha diya hamen, kabhi us ka bhog laga jana na chola chadha saka chandi ka, na chadar g...

भजन: अरे ओ अंजनी के लाला मुझे तेरा एक सहारा - Are o anjani ke lala mujhe tera ak sahara

Image
अरे ओ अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहारा ॥ अब अपनी शरण में ले ले, मैं बालक हुँ दुखियारा माथे पर तिलक विशाला, कानों में सुंदर बाला थारै गले राम की माला, ओ लाल लंगोटे वाला थारा रूप जगत से न्यारा, लगता है सबको प्यारा प्रभु सालासर के माँही, थारो मंदिर है अति भारी नित दुर दुर से आवै, थारै दर्शन को नर नारी जो ल्यावै घ्रत सिंदुरा, पा ज्यावै वो फल पुरा सीता का हरण हुआ तो, श्री राम पे विपदा आई तुम जा पहुंचे गढ़ लंका, माता की खबर लगाई वानर मिल कर सब बोले, तेरे नाम की जय जय कारा जब शक्ति बाण लगा तो, लक्ष्मण जी को मुर्छा आई वानर सेना घबराई, तब रोये राम रघुराई तुम लाय संजीवन दीन्हा, लक्ष्मणजी के प्राण उबारा बीच भंवर के माँही, मेरी नाव हिलोरें खाती नहीं होता तेरा सहारा, तो कब की डुब ये जाती अब दे दो इसे किनारा, प्रभु बनकर खेवनहारा स्वर: लखबीर सिंह लक्खा Are o anjani ke lala, mujhe tera ak sahara . ab apni sharan mein le le, main balak hun dukhiyara mathe par tilak vishala, kanon mein sundar bala thare gale ram ki mala, o laal langote va...

भजन: संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं - Sankat harne wale ko hanuman kahte hain

Image
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं। हो जाते है जिसके अपने पराये, हनुमान उसको कंठ लगाये। जब रूठ जाये संसार सारा, बजरंगबली तब देते सहारा। अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥ दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है, हनुमान के जो बस में नहीं है। जो चीज मांगो, पल में मिलेगी, झोली ये खाली खुशियों से भरेगी। सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥ कट जाये संकट इनकी शरण में, बैठ के देखो बजरंग के चरण में। ‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो, फिर ना फंसोगे जीवन मरण में। इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥ और देवता चित्त ना धरही, हनुमंत से सर्व सुख करही। संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा। दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥ स्वर: लखबीर सिंह लक्खा Duniya rachane vaale ko bhagavaan kahte hain, aur sankat harane vaale ko hanumaan kahte hain. ho jaate ...

भजन: मेरा संकट कटने वाला है बजरंग बलि की किरपा से - Mera sankat katne vala hai bajrang bali ki kirpa se

Image
मेरा संकट कटने वाला है, बजरंग बलि की किरपा से, मेरा संकट कटने वाला है। बजरंग बलि की किरपा से, अब छप्पर फटने वाला है। मेरी अर्जी अटकी पड़ी वहाँ, अब जाकर उसकी नजर पड़ी। जल्दी से जल्दी मेरा भी, अब सौदा पटने वाला है। बजरंग बली की किरपा से, मेरा संकट कटने वाला है। मेरी अर्जी पढ़कर धीरे से, मेरे हनुमान जी मुस्काये। मैं समझ गया अब मेरा भी, मेरा नसीब बदलने वाला है। बजरंग बली की किरपा से, मेरा संकट कटने वाला है। भक्ति और शक्ति हाथो में, और दौलत इनके चरणों में। सर रख दिया इनकी चोखट पर, मुझे सबकुछ मिलने वाला है। बजरंग बली की किरपा से, मेरा संकट कटने वाला है। वो सुखी रहेगा जीवन भर, और मौज करेगा घडी घडी। हनुमान के चरणों में रहकर, जो इसको रटने वाला है। बजरंग बली की किरपा से, मेरा संकट कटने वाला है। Mera sankat katane vaala hai, bajarang bali kee kirapa se, mera sankat katane vaala hai. bajarang bali kee kirapa se, ab chhappar phatane vaala hai. meree arjee atakee padee vahaan, ab jaakar usakee najar padee. ...

भजन: मंगल मूरति मारुतनंदन भक्तविभूषण जय हनुमान - Mangal murati maaruti nanadan bhakt vibhushan jai hanumaan

Image
मनोजवम मारुत तुल्य वेगम, जितेंद्रियम बुद्धिमतां वरिष्ठं वातात्मजं वानारायूथ मुख्यम, श्रीराम दूतं शरणम प्रपद्धे || मंगल मूरति,  मारुतनंदन,  भक्तविभूषण जय हनुमान सकल अमंगल, मूल निकंदन,  संकट मोचन जय हनुमान || (जय हनुमान  - जय हनुमान ) - २ (जय हनुमान -जय हनुमान,   जय हनुमान -जय हनुमान) - २ पवन तनय संतन हितकारी, ह्रदय बिराजत अवधविहारी राम लखन सीता श्री चरण में,  भक्तविभूषण जय हनुमान || जय हनुमान ... मातुपिता,  गुरु,  गनपति,  सारद,  सिवा समेत संभु सुख नारद राम लखन सीता श्री चरण में,  भक्तविभूषण जय हनुमान || जय हनुमान ... चरन बंदी बिनबौ सब काहूँ, देहु रामपद नेह निबाहूं राम लखन सीता श्री चरण में,  भक्तविभूषण जय हनुमान || जय हनुमान ... बंदौ राम लखन बैदेही, जे तुलसी के परम सनेही राम लखन सीता श्री चरण में,  भक्तविभूषण जय हनुमान || जय हनुमान ... गीत  : संत तुलसी दास संगीत : अरुण सराफ Manojavam maarut tuly vegam, jitendriyam buddhimataan varishthan vaataatmajan vaanaaraayooth mukhyam, ...

भजन: मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है - Mangalwar tera hai shaniwar tera hai

Image
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है, बजरंगी संभालो परिवार तेरा है। मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं, शनिवार सिन्‍दूर चढाउगा मैं। मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है, हम गरीबो पे बाबा उपकार तेरा है॥ यह नैया छोड़ी है तेरे सहारे, अब लगाने पड़ेगी किनारे। मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है, साँचा साँचा बाला जी परिवार तेरा है॥ तूने संकट में साथ निभाया, और मुसीबत से हमको बचाया। मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है, बजरंगी हमे तो आधार तेरा है॥ हम गरीबों का तू है सहारा, सच्‍चा साथी समझ के पुकारा। मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है, बनवारी बतादो क्‍या विचार तेरा है॥ Mangalavaar tera hai shanivaar tera hai, bajarangee sambhaalo parivaar tera hai. mangalavaar ko mandir mein aaoonga main, shanivaar sin‍door chadhauga main. mangalavaar tera hai shanivaar tera hai, ham gareebo pe baaba upakaar tera hai. yah naiya chhodee hai tere sahaare, ab lagaane padegee kinaare. mangalavaar tera hai shanivaar tera hai, saancha saancha baala jee parivaar tera hai. toone sankat mein saath nibhaa...

भजन: हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो - He anjani putra he maruti itni binti svikaar karo

Image
हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो । इस मन मंदिर में बस जाओ मुझ निर्बल का उद्दार करो ॥ मैंने तो सुना है हे हनुमंत तुम दुखियों के दुःख हर्ता हो, आ जाए कोई जो तुम्हारी शरण बन जाते तुम सुख करता हो । दुःख के इस जीवन सागर से मेरी नैया भी पार करो, हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥ तुम एक उद्धारण हो जग में श्री राम की सच्ची भक्ति का, आशीष मुझे भी दे दो प्रभु सच्ची सेवा की शक्ति का । मैं आपका सेवक बन पाऊं मेरा सपना साकार करो, हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥ भक्तों की बिगड़ी बनाने को तुम पवन वेग से चलते हो, वेदों में लिखा वह पड़ा मैंने तुम रूप अनेक बदलते हो । मेरे रोम-रोम जो बस जाये वो रूप स्वीकार करो, हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥ आजाओ कभी मेरे घर भी पावन दर्शन मैं कर लूँगा, धो धो के चरण गंगा जल से प्रभु चरणामृत मैं पी लूँगा । मेरा सोचा सच हो जाए प्रभु ऐसा मुझ पर उपकार करो, हे अंजनी पुत्र हे मारुती इतनी बिनती सवीकार करो ॥ हे पवन पुत्र केसर नंदन तुम ही जग के रखवारे हो, तुम अज़र-अमर-बलशाली हो सिया राम लखन...

भजन: खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा - Khush honge hanuman ram ram kiye ja

Image
सुबह शाम आठो याम यहीं नाम लिए जा खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा लिखा था राम नाम वो, पथ्थर भी तर गए किए राम से जो बैर, जीते जी वो मर गए बस नाम का रसपान, ए इंसान किए जा खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा राम नाम की धुन पे नाचे हो कर के मतवाला बजरंगी सा इस दुनिया में कोई ना देखा भाला जो भी हनुमत में दर पे आता, उसका संकट ताला मुख में राम, तन में राम, जापे राम राम की माला जहाँ राम का कीर्तन वही हनुमान जति हो गोदी मे गणपति को लें शिव पार्वती हो सियाराम की कृपा से सौ साल जिए जा खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा जिसपे दया श्री राम की, बाका न बाल हो उसका सहाय ‘लक्खा’ अंजनी का लाल हो ‘राजपाल’ तू हर हाल में जैकार किए जा खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा स्वर: लखबीर सिंह लक्खा Subah shaam aatho yaam yaheen naam lie ja khush honge hanumaan raam raam kie ja likha tha raam naam vo, paththar bhee tar gae kie raam se jo bair, jeete jee vo mar gae bas naam ka rasapaan, e insaan kie ja khush honge hanumaan raam raam kie ja raam naam kee dhun pe naache ho kar ke matava...

भजन: आज्ञा नहीं है माँ मुझे किसी और काम की - Aagya nahi hai maa mujhe kisi aur kaam ki

Image
-: दोहा :- न पल मे यु महान न होते, गदा हाथ लिये बलवान न होते। न विजय श्रीराम की होती, अगर पवनपुत्र हनुमान न होते।। आज्ञा नहीं है माँ मुझे, किसी और काम की, वरना भुजाएँ तोड़ दू, सौगंध राम की। लंका पाताल ठोक दू, रावण के शान की, जिन्दा जमी मे गाढ़ दू, सौगंध राम की। ना झूठी शान करू, ना अभिमान करू, प्रभु का ध्यान धरु, राम गुण गान करू। सच्चे दया के धाम है वो, रघुकुल की शान है, बल हु मै बल के धाम है वो, सौगंध राम की। विश्वास करलो माँ मेरी, आयेंगे राम जी, रावण को मार कर तुम्हे, ले जायेंगे राम जी। तब तक न खोना धैर्य माँ, तुम्हे सौगंध राम की। रावण को मार कर प्रभु , बैठे विमान पर, बोली यु सीता कर कृपा, अंजनी के लाल पर। लहरी कहा जो कर दिया, सौगंध राम की। -: Doha :- na pal me yu mahaan na hote, gada haath liye balavaan na hote. na vijay shreeraam kee hotee, agar pavanaputr hanumaan na hote. aagya nahin hai maan mujhe, kisee aur kaam kee, varana bhujaen tod doo, saugandh raam kee. lanka paataal thok doo, raavan ke shaan kee, jinda jamee me gaadh doo, sau...

भजन: आज मंगलवार है महावीर का वार है - aaj mangalvaar hai mahaveer ka vaar hai

Image
आज मंगलवार है, महावीर का वार है, यह सच्चा दरबार है । सच्चे मन से जो कोई धयावे, उसका बेडा पार है ॥ चेत सुति पूनम मंगल का जनम वीर ने पाया है, लाल लंगोट गदा हाथ में सर पर मुकुट सजाया है । शंकर का अवतार है, महावीर का वार है, सच्चे मन से जो कोई धयावे, उसका बेडा पार है ॥ ब्रह्मा जी के ब्रह्म ज्ञान का बल भी तुमने पाया है, राम काज शिव शंकर ने वानर का रूप धारिया है । लीला अप्रम पार है, महावीर का वार है, सच्चे मन से जो कोई धयावे, उसका बेडा पार है ॥ बाला पन में महावीर ने हरदम ध्यान लगाया है, श्रम दिया ऋषिओं ने तुमको ब्रह्म ध्यान लगाया है । राम रामाधार है, महावीर का वार है, सच्चे मन से जो कोई धयावे, उसका बेडा पार है ॥ राम जनम हुआ अयोध्या में कैसा नाच नचाया है, कहा राम ने लक्ष्मण से यह वानर मन को भाया है । राम चरण से प्यार है, महावीर का वार है, सच्चे मन से जो कोई धयावे, उसका बेडा पार है ॥ पचवटी से माता को जब रावण लेकर आया है, लंका में जाकर तुमने माता का पता लगाया है । अक्षय को मारा है, महावीर का वार है, सच्चे मन से जो कोई धयावे, उसका बेडा पार है ॥ मेघनाथ ने ब्रह्मपा...

भजन: राजा रावण अपनी मूछ थोड़ी नीची कर के रे - raja raavan apni moonch thodi nichi kar le re

Image
राम शरण में ले चालूं मेरी पूछ पकड़ ले रे, राजा रावण अपनी मूछ थोड़ी नीची कर के रे। राजा हो कर चोरी सीखी, इज्जत करदी ख़ाक, भूल गयो के तेरी बहन की लक्षमण काटी नाक। थोड़ा दिन की बात है रावण खूब अकड़ ले रे राजा रावण अपनी मूछ थोड़ी नीची कर के रे॥ सीता माता ने हर लायो करके धोखा बाजी, बाली से तू लुकतो डोले किथे गयी रंग बाजी। बच न सकेगा रावण जितना पाँव पटक ले रे, राजा रावण अपनी मूछ थोड़ी नीची कर के रे॥ बनवारी कछु साधू मारेआ होयो बड़ो बलवान, रिश्तेदारां से मिलने बस कुछ दिन का महमान। रावण क्यों बेमौत मरे मेरी बात समझ ले रे, राजा रावण अपनी मूछ थोड़ी नीची कर के रे॥ स्वर: जया किशोरी जी raam sharan mein le chaaloon meree poochh pakad le re, raaja raavan apanee moochh thodee neechee kar ke re. raaja ho kar choree seekhee, ijjat karadee khaak, bhool gayo ke teree bahan kee lakshaman kaatee naak. thoda din kee baat hai raavan khoob akad le re raaja raavan apanee moochh thodee neechee kar ke re. seeta maata ne har laayo karake dhokha baaje...

भजन: इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे - idhar anjani ghar hanuman janme

Image
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे उधर दशरथ घर भगवान जन्मे महलों में खुशियाँ अयोध्या में आनंद इधर पवन पिता झूम रहें मन में हनुमान के रूप में खुद त्रिलोकी राम के रूप में खुद श्री विष्णु हनुमान खेलेंगे कुटिया में श्रीराम खेलेंगे आँगन में इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे... सोने के पालने में श्री राम झूले मैया की बहियाँ में हनुमान झूले वहाँ कौशल्या लोरी सुनाये अंजनी दिखाए यहां मोह हनुमत में इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे... महलों में रघुवर की बाल लीला जंगल में मंगल करे मंगलकारी देवों के हित को जनम दोनों का दोनों की रूचि हरी के भजन में इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे... दोनों के चरनन चूमे भक्त मंडल एक गुरु एक चेला अलबेला श्री राम बिन हनुमान अधूरे हनुमान बिन श्री राम उलझन में इधर अंजनी घर हनुमान जन्मे... idhar anjanee ghar hanumaan janme udhar dasharath ghar bhagavaan janme mahalon mein khushiyaan ayodhya mein aanand idhar pavan pita jhoom rahen man mein hanumaan ke roop mein khud trilokee raam ke roop mein khud shree vishnu hanumaan khelenge kutiya mein shreeraam khel...

भजन: राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना - ram na milenge hanuman ke bina

Image
पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। राम ना मिलेगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना। वेदो ने पुराणो ने कह डाला, राम जी का साथी बजरंग बाला। जीये हनुमान नही राम के बिना, राम भी रहे ना हनुमान के बिना। जग के जो पालन हारे है, उन्हे हनुमान बैड प्यारे है । कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना, रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना। जिनका भरोसा वीर हनुमान, उनका बिगड़ता नही कोई काम। लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना, कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना स्वर: लखबीर सिंह लक्खा paar na lagoge shree raam ke bina, raam na milege hanumaan ke bina. raam na milege hanumaan ke bina, shree raam na milenge hanumaan ke bina. vedo ne puraano ne kah daala, raam jee ka saathee bajarang baala. jeeye hanumaan nahee raam ke bina, raam bhee rahe na hanumaan ke bina. jag ke jo paalan haare hai, unhe hanumaan baid pyaare hai . kar lo sifaarish daam ke bina, raasta na milega hanumaan ke bina. jinaka bharosa veer hanumaan, unaka bigadata nahee koee ...

भजन: हनुमान तुम्हारा क्या कहना - hanuman tumhara kya kahna

Image
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना। तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना।। सीता की खोज करी तुमने, तुम सात समुन्दर पार गये । लंका को -किया शमशान प्रभु, बलवान तुम्हारा क्या कहना।। तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना... जब लखन लाल को शक्ति लगी तुम घोलगिर पर्वत लाये। लक्ष्मण के बचाये आ कर के तब प्राण तुम्हारा क्या कहना।। तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना... तुम भक्त शिरोमनी हो जग मे तुम वीर शिरोमनी हो जग मे। तेरे रोम रोम मे बसते हैं सिया राम तुम्हारा क्या कहना।। तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना... स्वर: लखबीर सिंह लक्खा kalayug me siddh ho dev tumhee hanumaan tumhaara kya kahana teree shakti ka kya kahana, teree bhakti ka kya kahana. seeta kee khoj karee tumane, tum saat samundar paar gaye lanka ko -kiya shamashaan prabhu, balavaan tumhaara kya kahana. teree shakti ka kya kahana, teree bhakti ka kya kahana jab lakhan laal ko shakti lagee tum gholagir parvat la...