रक्षाबंधन पर भाई के लिए बहन का पत्र - Sister's Letter for Brother on Raksha-Bandhan

रक्षाबंधन-पर-भाई-के-लिए-बहन-का-पत्र-Sister's-Letter-for-Brother-on-Raksha-Bandhan-Nice-Poem-in-Hindi

इस राखी पर भैया मुझे,
बस यही तोहफा देना तुम,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का, 

बस यही एक वचन देना तुम !
⚜⚜⚜⚜

बेटी हूँ मैं, शायद ससुराल से रोज़ न आ पाऊँगी,
जब भी पीहर आऊँगी, 

इक मेहमान बनकर आऊँगी !
पर वादा है, ससुराल में संस्कारों से,
पीहर की शोभा बढाऊँगी !
तुम तो बेटे हो, 

इस बात को न भुला देना तुम,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का, 

बस यही वचन देना तुम !
⚜⚜⚜⚜

मुझे नहीं चाहिये सोना-चांदी, 

न चाहिये हीरे-मोती,
मैं इन सब चीजों से कहाँ सुख पाऊँगी,
देखूंगी जब माँ-पापा को पीहर में खुश
तो ससुराल में चैन से मैं भी जी पाऊँगी !
अनमोल हैं ये रिश्ते, 

इन्हें यूं ही न गंवा देना तुम,
रखोगे ख्याल माँ-पापा का, 

बस यही वचन देना तुम,
⚜⚜⚜⚜

वो कभी तुम पर या भाभी पर गुस्सा हो जायेंगे,
कभी चिड़चिड़ाहट में कुछ कह भी जायेंगे,
न गुस्सा करना, न पलट के कुछ कहना तुम !
उम्र का तकाजा है, यह
भाभी को भी समझा देना तुम,
इस राखी पर भैया मुझे, 

बस यही तोहफा देना तुम !
रखोगे ख्याल माँ-पापा का, 

बस यही वचन देना तुम ।
⚜⚜⚜⚜


⚜ आप सभी भाई और बहनो को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई ⚜





Comments

Popular posts from this blog

भजन: आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं - Aarti Jagjanni Main Teri Gaaun

श्री शिवाष्टक - Shri Shivashtak in Hindi

भजन: बजरंग बाला जपूँ थारी माला - Bajrang bala japu thari mala

श्री शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम् - Shri Shiv Pratah Smaran Stotram in Hindi

श्री गीता सार - Shri Geeta Saar in Hindi